Amritsar Police Encounter: पंजाब के अमृतसर जिले में अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल, पुलिस की टीम ने सोमवार को आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर घेर लिया. पुलिस द्वारा रुकने के लिए कहने पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार चार शख्स में से एक (गुरप्रीत सिंह गोपी) मुठभेड़ में घायल हो गया. उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह की टांग में गोली लगी है. पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया है कि गुरप्रीत सिंह ने ही पार्षद हरजिंदर सिंह पर गोलियां चलाई थी.
25 मई को हुई थी पार्षद की हत्या
दरअसल, पंजाब के अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की रविवार (25 मई) को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाइक पर आए बदमाशों ने अकाली दल के पार्षद की हत्या को वारदात को अंजाम दिया था. हाल ही में पार्षद के घर पर भी फायरिंग हुई थी.
बाइक सवार बदमाशों ने 25 मई को पार्षद की हत्या उस समय की जब वो छेहरटा के पास गुरद्वारा साहिब इलाके से गुजर रहे थे. हत्या की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. अमृतसर पुलिस के मुताबिक पार्षद को जान से मारने की धमकी मिली थी. मृतक पार्षद के परिजनों के जांच में जुटी पुलिस को कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिन्हें उन पर शक है.
पंजाब में कानून नाम की कोई चीज नहीं- सुखबीर बादल
अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी के पार्षद की हत्या की सख्त शब्दों में निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि पंजाब में कानून-व्यवस्था के नाम की कोई चीज नहीं है. अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु से अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की हत्या इसका सबूत है.