Rohtak News: गुरुग्राम (Gurugram) के स्क्रैप कारोबारी सचिन गोदा का रोहतक (Rohtak) के लखन माजरा के होटल में 29 फरवरी को मर्डर कर दिया गया था. उन्हें गोलियों से भून दिया गया था. गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पर सचिन के मर्डर की जिम्मेदारी ली थी. रोहित गोदारा नामक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या करने की बात कबूली थी. अब गुरुग्राम स्क्रैप व्यापारी सचिन के मर्डर का सीसीटीवी सामने आया है.


सफेद गाड़ी में सवार होकर आए थे बदमाश
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि सचिन अपनी काली गाड़ी की तरफ बढ़ रहे हैं. इसी दौरान बदमाश सफेद गाड़ी में सवार होकर आते हैं. इसके बाद जैसे ही सचिन गाड़ी में बैठते हैं, तो बदमाश उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला देते हैं. ये देखकर सचिन की मां भी बदमाशों की तरफ भागती है और चिल्लाती हैं. यही नहीं दो छोटे-छोटे बच्चों को भी सीसीटीवी में देखा जा सकता है, जो सचिन के बच्चे हैं. उनको बचाने के लिए होटल के अंदर ले जाया जाता है.






भांजे की शादी में शामिल होने जा रहे थे सचिन गोदा
वहीं बदमाश पुलिस सुरक्षा ठेंगा दिखाकर घटना को अंजाम देकर  फरार गए थे. इस घटना के गैंगवार से जुड़ते ही पुलिस ने भी चुप्पी साथ ली थी. आज तक पुलिस की ओर मर्डर के इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. बता दें कि, गुरुग्राम के रहने वाले स्क्रैप व्यापारी सचिन गोदा 29 फरवरी को अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित पंजाब के संगरूर जा रहे थे. इस दौरान सचिन गोदा रात करीब 11 बजे रोहतक के लखनमाजरा के होटल में खाने के लिए रुके थे.  खाना खाने के बाद वह गाड़ी में बैठे. उसी दौरन कार में सवार होकर आए बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी.


ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम भगवंत मान का बड़ा दावा, '13-0 से जीतेंगे'