किसी भी राज्य के विकास का रास्ता गांव से होकर गुजरता है. अपनी अनूठी संस्कृति को सहेज रहे पंजाब के गांवों की चर्चा हर तरफ होती है. गांवों को विकसित बनाए बिना, रंगला पंजाब का संकल्प अधूरा है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने गांवों के विकास की पहल की है.
बदलदे पिंड, बदलदा पंजाबमौजूदा बजट में पंजाब के गांवों के समग्र विकास के लिए मान सरकार ने बड़ी योजना बनाई है. इसके तहत गांवों का विकास किया जाएगा. बिजली, पानी, सड़क जैसी सुविधा हर गांव तक पहुंचाई जाएगी. गावों का सौंदर्याकरण किया जाएगा.
पंजाब के सभी गांवों का उत्थानमान सरकार योजनाबद्ध तरीके से गांवों के जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए काम करेगी. इसके लिए अगले दो वर्ष तक लगातार योजनाएं बनाकर काम किया जाएगा. 12,581 गांवों में बुनियादी सुविधाएं विकसित करने की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए मान सरकार ने एक बड़े पैकेज की घोषणा की है.
5 तरह के विकास कामों से बदलेंगे गांवपंजाब में मान सरकार ने गांवों विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पांच कामों पर फोकस किया है. इनमें गांवों में मौजूद तालाबों की सफाई और पुनरुद्धार का काम किया जाएगा. सीवेज ट्रीटमेंट के लिए सीचेवाल- थापर मॉडल जैसे प्रभावी मॉडल अपनाएं जाएंगे. नहरी पानी को उपलब्ध कराने के लिए नहरी खाल बहाल किए जाएंगे. हर गांव में खेल मैदानों का निर्माण होगा. इसके साथ ही गांवों को प्रकाशमय बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी.
3500 करोड़ रुपये का बजटपंजाब के गांव रंगला पंजाब की पहचान बनें इसके लिए मान सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. 'बदलदे पिंड, बदलदा पंजाब' योजना के लिए मान सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 3,500 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है. अब वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब के दूर-दराज इलाकों के गांव विकसित पंजाब की शानदार तस्वीर पेश करेंगे. पंजाब वासियों का यह सपना साकार होगा.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.