Rajinder Nagar Bypoll: दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए बीजेपी में टिकट को लेकर जोरदार पैरवी शुरू हो गई है. पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद आप के राघव चड्ढा के दिल्ली विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव कराना पड़ रहा है. मतदान 23 जून को होगा और मतगणना 26 जून को होगी.


टिकट के लिए कई बीजेपी नेताओं के नाम सूची में शामिल है, जिनमें प्रदेश इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता, निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह, दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष राजन तिवारी, राज्य इकाई के पूर्व महासचिव राजेश भाटिया, प्रवक्ता हरीश खुराना व अन्य शामिल हैं.


दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि हमारे पास कई मजबूत उम्मीदवार हैं और सबसे मजबूत उम्मीदवार को राजिंदर नगर विधानसभा चुनाव से लड़ने के लिए टिकट दिया जाएगा. जीत ही टिकट का एकमात्र मानदंड होगा.


बीजेपी ने पहले ही शुरू कर दी थी तैयारी


बीजेपी ने 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो के साथ उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. विधानसभा प्रभारी अजय महावर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर प्रचार किया. भाजपा कार्यकर्ता चाय के साथ पांच-सात लोगों की कॉर्नर मीटिंग भी कर रहे हैं और उन्हें दिल्ली और राजिंदर नगर के विकास के एजेंडे और विजन के बारे में बता रहे हैं.


पार्टी के एक नेता ने कहा कि हमने उम्मीदवार की घोषणा से पहले तीन बार प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने की योजना बनाई है. पिछले महीने भाजपा ने अपने विधायक महावर को उपचुनाव के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया और विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नगरपालिका वाडरें का प्रभारी भी नियुक्त किया है.


Sangrur Lok Sabha Bypoll: भगवंत मान खुद संभालेंगे मोर्चा, टिकट हासिल करने की रेस में बने हुए हैं ये चेहरे