Haryana Schools Summer Vacation Dates Announced: हरियाणा (Haryana) के स्कूल (Haryana Schools) के छात्रों को अंतत: गर्मी से राहत मिलने वाली है. उन्हें एक लंबे समय से समर वेकेशन (Haryana Schools Summer Vacation) का इंतजार था और अब साफ हो गया है कि हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां कब से होंगी. हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने इस बाबत नोटिस जारी कर दिया है. इसमें दी जानकारी के अनुसार हरियाणा में समर वेकेशन 01 जून 2022 से होंगी. ये आदेश हरियाणा के सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा. गर्मी की छुट्टियां 01 जून से 30 जून 2022 के बीच होंगी. मोटे तौर पर छात्रों को एक महीने की छुट्टी मिलेगी.


इस तारीख से फिर खुलेंगे स्कूल –


हरियाणा के स्कूलों में गर्मी (Haryana Schools Summer Holidays Date) की छुट्टियां 01 जून से शुरू होकर 30 जून तक चलेंगी. इसके हिसाब से स्कूल (Haryana Schools Re-opening Date) 01 जुलाई से फिर से खुलेंगे. ये तारीखें सभी स्कूलों के लिए हैं. यानी हरियाणा के प्राइवेट और सरकारी सभी स्कूलों को ये नियम मानना होगा.


ये रहेगी स्कूल की टाइमिंग –


इस बाबत हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि 01 जुलाई से स्कूल फिर से खुलेंगे और इस समय कक्षाओं की टाइमिंग सुबह 7 से 12 की रहेगी. फिलहाल स्कूल की टाइमिंग क्लास के हिसाब से बदली नहीं गई है. और सभी क्लासेस के लिए स्कूल एक ही समय पर लगेगा.


मिलेगी गर्मी से निजात –


देश के कई हिस्सों में इस समय सूरज की तपिश चरम पर है. हरियाणा भी उनमें से एक जगह है जहां पारा और लू दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में छात्रों को एक लंबे समय से गर्मी की छुट्टियों का इंतजार था. अब जाकर उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है.


यह भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार में काउंसलर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए योग्यता से लेकर चयन प्रक्रिया तक सब कुछ 


REET 2022: रीट परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए खुली करेक्शन विंडो, इस तारीख के पहले उठाएं सुविधा का फायदा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI