Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी कांग्रेस के प्रचार अभियान का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 27 जनवरी को पंजाब का दौरा करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी पंजाब में पार्टी के सभी 117 उम्मीदवारों के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और लंगर छकेंगे.

Continues below advertisement

राहुल गांधी जालंधर के मीठापुर से पार्टी की एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अब तक 109 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और जल्द ही अन्य नामों की घोषणा करने की उम्मीद है. पार्टी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुरुवार सुबह दिल्ली से अमृतसर पहुंचेंगे. अमृतसर पहुंचने के बाद वह स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और पार्टी के 117 उम्मीदवारों के साथ लंगर में प्रसाद लेंगे.

राहुल गांधी दुर्गयाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर भी मत्था टेकेंगे. दोपहर बाद राहुल अमृतसर से 100 किलोमीटर दूर जालंधर पहुंचेंगे. बाद में राहुल गांधी शाम को दिल्ली लौटने से पहले जालंधर के मीठापुर में पंजाब फतेह डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे.

Continues below advertisement

राहुल गांधी के सामने होगी यह चुनौती

राहुल गांधी के सामने पंजाब दौरे पर कांग्रेस नेताओं की आंतरिक कलह से निपटना भी चुनौती है. इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से लगातार कांग्रेस पार्टी पर सीएम का चेहरा घोषित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. राहुल गांधी के सामने भी पार्टी नेताओं की ओर से इस मुद्दे को उठाया जा सकता है.

चुनाव आयोग ने शनिवार को भौतिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिये वोट डाले जाएंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी.

Punjab Election 2022: लांबी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे 94 साल के प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल ने किया एलान