Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस पार्टी के भीतर बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपने 'पंजाब मॉडल' का विधानसभा चुनाव में जमकर प्रचार कर रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को 'पंजाब मॉडल' को अब कांग्रेस पार्टी के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पेश किए जाने वाले 'घोषणापत्र' में भी जगह दी जाएगी.


नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पंजाब मॉडल को कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल करने की मांग कर रहे थे. मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब मॉडल पंजाब कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल होगा. इसके साथ ही प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि एक हफ्ते के अंदर कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर देगी.


प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मुलाकात की. प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, ''हमें घोषणापत्र में कुछ और प्वाइंट शामिल करने की जरूरत है. सिद्धू जो पंजाब मॉडल पेश कर रहे हैं वह कांग्रेस का भी मॉडल है.''


सिद्धू ने किया बड़ा दावा


नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने पंजाब मॉडल का विस्तार किया है. सिद्धू ने इसमें एनआरआई और स्पोर्ट्स को लेकर कुछ मुद्दे जोड़े हैं. सिद्धू ने कहा कि मालवा में चार नए शैक्षणिक संस्थान खोले जाएंगे, जबकि दोआबा और माझा में एक-एक शैक्षणिक संस्थान खुलेगा. 


नवजोत सिंह सिद्धू ने इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी हमला बोला है. नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अगर अवैध रेत खनन में शामिल रहे हैं तो इसकी जांच की जाएगी.


Punjab News: सुखबीर सिंह बादल का दावा- अगर बिक्रम मजीठिया दोषी हुए तो राजनीति छोड़ देंगे