Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने अपने पूर्व सहयोगी कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पर हमला बोला है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पंजाब का सीएम रहते हुए बीजेपी के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की जमकर तारीफ की है.


राहुल गांधी ने अमरिंदर सिंह की तुलना में चरणजीत सिंह चन्नी को बेहतर बताया. राहुल गांधी ने चन्नी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लोगों से गर्मजोशी से मिलते हैं और उन्हें गले लगाते हैं, लेकिन उन्होंने अमरिंदर सिंह को कभी भी ऐसा करते नहीं देखा.


राहुल गांधी ने अमरिंदर सिंह को हटाने की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा, ''क्या आपने कभी अमरिंदर सिंह को किसी गरीब को गले लगाते हुए देखा है, मैंने उन्हें कभी भी ऐसा करते हुए नहीं देखा. और जिस दिन मुझे महसूस हुआ कि अमरिंदर सिंह के भाजपा से संबंध हैं, उस दिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें हटा दिया."


प्रियंका गांधी भी लगा चुकी हैं आरोप


राहुल गांधी ने कहा कि अमरिंदर सिंह के विपरीत, चन्नी ने बिजली की दरें कम करके और बकाया राशि माफ करके आम उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कई कदम उठाए. कांग्रेस नेता ने कहा कि जब उन्होंने पंजाब में ड्रग्स की समस्या का मुद्दा उठाया था तो शिअद और भाजपा ने उनका मजाक उड़ाया था.


कांग्रेस नेता और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी भी इससे पहले अमरिंदर सिंह को निशाने पर ले चुकी हैं. प्रियंका गांधी ने भी अमरिंदर सिंह पर कांग्रेस में रहते हुए बीजेपी के साथ संबंध बनाने का आरोप लगाया.


कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल अमरिंदर सिंह को पंजाब के सीएम पद से हटा दिया था. अमरिंदर सिंह के स्थान पर ही चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया सीएम बनाया गया था.


Punjab Election 2022: भगवंत मान ने कांग्रेस-अकाली दल पर बोला हमला, कहा- पंजाब से भ्रष्टाचार मिटाने का वक्त आया