Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के जरिए सत्ता हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने वादों की झड़ी लगा रखी है. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन ने घोषणापत्र जारी पंजाबियों का पंजाब की पुरजोर वकालत की है. इसमें गठबंधन के सरकार में आने पर सरकारी और निजी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया गया है.


गठबंधन की ओर से घोषणापत्र में किसानों को साधने की कोशिश की गई है. घोषणापत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का दायरा बढ़ाकर फलों, सब्जियों और दूध को इसमें शामिल करने और कई अन्य चीजें मुफ्त में देने का वादा किया गया है.


गठबंधन की ओर से सभी घरों को 400 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त में देने, 10 लाख का सालाना स्वास्थ्य बीमा और बीपीएल परिवार की हर महिला प्रमुख को प्रतिमाह 2000 हजार रुपये और हर भूमिहीन को पांच मरला जमीन देने का वादा किया गया है.


किए गए बड़े चुनावी वादे


इसके नेताओं ने कहा कि गठबंधन नदी जल, क्षेत्रीय, राजनीतिक और धार्मिक मामलों में राज्य के लिए न्याय सुरक्षित करने के लिए संघर्ष करना जारी रखेगा. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और सामाजिक कल्याण सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए छूट की घोषणा की.


घोषणापत्र में कहा गया है कि वृद्धावस्था पेंशन 1,500 रुपये से बढ़ाकर 3,100 रुपये, शगुन योजना की राशि बढ़ाकर 75,000 रुपये की जाएगी. पंजाब सरकार की शगुन योजना के तहत वर्तमान में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं की शादी के लिए 51,000 रुपये की राशि दी जाती है. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है.


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल ने 97 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि बीएसपी के हिस्से 20 सीटें आई है.


Punjab Election 2022: राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, अवैध रेत खनन और ड्रग्स का मुद्दा उठाया