Accident Of Actor Deep Sidhu: लाल किला हिंसा के आरोपी और पंजाबी फिल्मों (Punjabi Films) के अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दीप राजनीति में भी सक्रिय थे इसलिए पंजाब में चुनाव से पहले हुए इस हादसे पर कई सवाल उठ रहे हैं. किसान नेताओं ने दीप सिद्धू पर किसानों को भड़काने और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था. दीप सिद्धू की मौत के बाद कई सवाल हैं पुलिस जिसका जवाब तलाशने में जुटी है. अब तक की जांच के बाद पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक बीती शाम दीप सिद्धू अपनी एक महिला मित्र के साथ हरियाणा के गुरुग्राम से पंजाब के बंठिडा के लिए निकले थे. शाम 7 बजकर 18 मिनट पर इनकी स्कॉर्पियो बादली टोल से गुजरी और इसके कुछ देर के बाद ही कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर मौजूद खरखोदा में भयानक हादसा हो गया.


सिद्धू के साथ में बैठी उनकी महिला मित्र सुरक्षित


दीप की गाड़ी 22 पहिए वाले ट्रॉलर के पीछे जा घुसी. फ्रंट सीट तक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी चला रहे दीप की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक चीज जिसने सबको हैरत में डाला वो था दीप सिद्धू के ठीक बगल वाली सीट में बैठी महिला मित्र का सही सलामत बच जाना. उसे सिर्फ मामूली खरोचें आई हैं. सड़क हादसे में बाल-बाल बची इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में भी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. 


इस महिला का नाम रीना रॉय बताया जा रहा है. रीना अमेरिका के सन फ्रांसिस्को में रहती है, पेशे से अदाकारा हैं. पिछले 4 साल से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. दीप सिद्धू के साथ भी इनके म्यूजिक वीडियोज हैं. लेकिन इससे भी बड़ा खुलासा ये है कि ये वही महिला है जो अमेरिका में बैठकर लाल किला हिंसा के बाद फरार दीप सिद्धू के सोशल मीडिया अकाउंट्स को मैनेज कर रही थी. 


26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा में आरोपी थे सिद्धू


पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं दीप और रीना नशे में तो नहीं थे, क्योंकि रीना ने पूछताछ में बताया है कि वो हादसे के वक्त नींद में थी, इसलिए कुछ देख नहीं पाई. लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की मौत ऐसे वक्त पर हुई है जब पंजाब में सिर्फ चार दिन बाद 20 फरवरी को वोटिंग है. कहा जा रहा है कि दीप सिद्धू कई उम्मीदवारों के लिए प्रचार भी कर रहे थे इसलिए सहानभूमि की सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने ट्वीट कर दीप की मौत पर शोक जताया है. आपको बता दें कि पिछले साल 26 जनवरी को लालकिला पर हुए हमले के मामले में दीप सिद्धू की गिफ्तारी भी हो चुकी थी. इन पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को उकसाने के आरोप लगे थे.