Punjab Weekly Weather and Pollution Report: पंजाब (Punjab) में भीषण गर्मी से अगले दो दिनों तक राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर पंजाब में 16 और 17 मई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने का भी अनुमान है. इसके बाद मौसम एक बार फिर से साफ हो जाएगा और गर्मी में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. इससे पहले पंजाब में रविवार को भी बहुत गर्मी दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पंजाब के मुक्तसर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बठिंडा में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जबकि अमृतसर में 46.1 डिग्री सेल्सियस रहा. लुधियाना में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री, वहीं पटियाला में अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जालंधर और होशियारपुर में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री और 46.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मोगा में अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री, इसके अलावा फिरोजपुर में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
2013 में 24 मई को रिकॉर्ड हुआ था इतना तापमान
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार साल 2000 में पंजाब में 14 मई को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. 2004 में 14 मई को 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार साल 2002 से 2021 के दौरान 2012 में 31 मई को अधिकतम तापमान 44.8 और 2013 में 24 मई को 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. इसके अलावा राज्य के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. इस हफ्ते भी इसी श्रेणी में रहने की संभावना है. आइये जानते हैं कि पंजाब के इन प्रमुख जिलों में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा?
अमृतसर
अमृतसर में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार और मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 114 है.
जालंधर
जालंधर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां मौसम पूरे हफ्ते अमृतसर जैसा ही रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 115 है.
लुधियाना
लुधियाना में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार और मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. बारिश हो सकती है. इसके बाद पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 145 है.
पटियाला
पटियाला में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां पूरे हफ्ते मौसम लुधियाना जैसा रहने वाला है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 148 है.
ये भी पढ़ें-