JP Nadda Targeted AAP In Ludhiana: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने शनिवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा और कहा कि सत्तारूढ़ दल अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाया है. नड्डा ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी भले ही पंजाब में सरकार नहीं बना पाई, लेकिन उसे जनता का बहुत समर्थन मिला और पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ा है. उन्होंने मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा की इमारत पर रॉकेट से किए गए ग्रेनेड हमले और पटियाला में हुई झड़प का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और चोरी, डकैती तथा हत्या की घटनाएं आम हो गई हैं.

अपना एक भी चुनावी पादा पूरा नहीं कर पाई AAP

नड्डा ने कहा कि आप ने अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आप की पंजाब सरकार दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए रिमोट कंट्रोल से चलाई जा रही है. नड्डा ने आगे कहा कि हम इस बार भले ही पंजाब में सरकार बनाने में विफल रहे हों लेकिन हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है और भविष्य में राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी.

क्या पंजाब की जनता ने इसके लिए वोट किया था

लुधियाना में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब को दिल्ली सरकार चला रही है. दिल्ली पंजाब में 16 विभागों के बीच एमओयू साइन हो चुके हैं यानी अब इन विभागों को रिमोट कंट्रोल से चलाया जाएगा. क्या पंजाब की जनता ने इसके लिए वोट दिया था.

यह भी पढ़ें:

Punjab News: चिंतन शिविर के बीच कांग्रेस को झटका, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी को कहा अलविदा

Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सीएम ने किया एलान- अब जेलों में नहीं रहेंगी वीआईपी सेल