Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब (Punjab) में कई दिनों के बाद आज मौसम साफ रहने का अनुमान है. पिछले कुछ दिनों से लगातार आसमान में बादल छाए हुए थे और रुक-रुककर बारिश हो रही थी. हालांकि कल से मौसम में फिर से बदलाव होगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 9 और 10 मार्च को बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. इसके बाद मौसम फिर से साफ हो जाएगा, लेकिन 13 मार्च को एक बार फिर से मौसम खराब हो सकता है.


वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान 25 के पार कर गया है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 15 के आस-पास पहुंचने लगा है. आने वाले दिनों में सूरज की तपिश बढ़ने से गर्मी ज्यादा महसूस होगी. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है और बारिश के बाद इसमें सुधार की संभावना है. आइये जानते हैं कि आज पंजाब के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


अमृतसर


अमृतसर में अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' स्तर पर 82 दर्ज किया गया है.



जालंधर


जालंधर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 105 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.


लुधियाना


लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 143 है.


पटियाला


पटियाला में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 153 है.


ये भी पढ़ें-


पंजाब में फिर सत्ता दोहराएगी इतिहास या बदलाव का होगा दौर शुरू? जानें Exit Poll में किसकी बन रही सरकार


Exit Poll 2022: विधानसभा चुनावों के रिजल्ट के बाद विधायकों को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर