Punjab Weather Report Today 24 June 2022: पंजाब (Punjab) में मौसम का मिजाज बदल गया है और गर्मी का प्रकोप एक बार फिर से शुरू हो गया है. गुरुवार को पंजाब में मौसम शुष्क रहा और धूप निकली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को भी इसी तरह के मौसम का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 जून तक गर्मी परेशान करेगी. हालांकि 26 जून से आसमान में बादल दिखेंगे, लेकिन उमस भरी गर्मी जारी रहेगी.

पंजाब में फिलहाल अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज हो रहा है. 29 जून से राज्य में बारिश का अनुमान है. वहीं मानसून 2 जुलाई से पहले आने की उम्मीद है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में शुक्रवार को मौसम कैसा रहने वाला है?

अमृतसर मौसमअमृतसर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 152 दर्ज किया गया है.

जालंधर मौसमजालंधर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 102 है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.

ये भी पढ़ें- Punjab News: पूर्व कृषि मंत्री का खुलासा- कांग्रेस की सरकार में हुआ था 1,178 करोड़ रुपये का घोटाला

लुधियाना मौसमलुधियाना में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 118 है.

पटियाला मौसमपटियाला में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम शुष्क रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 93 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- Punjab News: लुधियाना में विधायक ने छापा मारकर कानूनगो को रिश्वत लेते पकड़ा, अब हुआ ये एक्शन