Punjab Weather Report Today 09 July 2022: पंजाब (Punjab) में शनिवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है. ऐसे में पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को अमृतसर (Amritsar) सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान हैं. वहीं कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ हिस्सों में तेज बारिश भी हो सकती है.

इसके अलावा मौसम विभाग ने रविवार और सोमावर को पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि पंजाब के प्रमुख जिलों में शनिवार को मौसम कैसा रहने वाला है?

अमृतसर मौसमअमृतसर में शनिवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 39 दर्ज किया गया है.

जालंधर मौसमजालंधर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अमृतसर जैसा ही यहां मौसम रहने वाला है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 84 है, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.

ये भी पढ़ें- Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई तेज, पार्टी बोली- ये AAP और बीजेपी के बीच समझौता

लुधियाना मौसमलुधियाना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 49 है.

पटियाला मौसमपटियाला में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 66 है. पंजाब के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- Punjab Board Marking Scheme: पंजाब बोर्ड ने बदली क्लास नौ से बारह के इन विषयों की मार्किंग स्कीम, यहां पढ़ें डिटेल्स