Punjab Board PSEB Class 9 To 12 Marking Scheme: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) द्वारा मार्किंग स्कीम में बदलाव किए गए हैं. ये बदलाव एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए क्लास नौंवी से बारहवीं के कुछ विषयों में किए गए हैं. जैसे क्लास नौंवी और दसवीं में हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन विषय के अंकों में चेंज किए गए हैं. अब इस विषय में लिखित परीक्षा के 50 अंक, प्रैक्टिकल परीक्षा के 40 अंक और इंटर्नल असेस्मेंट के 10 अंक तय किए गए हैं. पहले लिखित परीक्षा के अंक 20 थे, प्रैक्टिकल परीक्षा के 70 और इंटर्नल असेस्मेंट के 10 अंक थे.


इन विषयों की मार्किंग स्कीम में भी हुआ है बदलाव –


इसी तरह, कक्षा 11 और कक्षा 12 के फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स विषयों के अंक, जो पहले लिखित परीक्षा के लिए 20, प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 70 और आंतरिक मूल्यांकन के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए थे, को भी संशोधित कर दिया गया है. अब लिखित परीक्षा के लिए 50 अंक, प्रैक्टिकल के लिए 40 अंक और आंतरिक मूल्यांकन के लिए 10 अंक तय कर दिए गए हैं.


रीचेकिंग के लिए आवेदन की तारीख भी हुई घोषित –


इसी बीच पंजाब बोर्ड ने दसवीं की कॉपियों की रीचेकिंग और रीइवैल्युएशन के लिए आवेदन करने की तारीख घोषित कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो पुन: जांच या पुर्नमूल्यांकन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे इस बाबत जारी शेड्यूल चेक कर सकते हैं. इसके लिए एप्लीकेशन विंडो 11 जुलाई 2022 से खुलेगी और आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जुलाई 2022 है.


यह भी पढ़ें:


Haryana Job Alert: हरियाणा के इस विभाग में 1076 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन, जल्दी करें मौका छूट न जाए 


Delhi Development Authority Bharti 2022: डीडीए में निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, 279 पदों के लिए 10 जुलाई के पहले करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI