Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मुस्लिम धर्मगुरुओं की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी कड़ी में पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'मैं पाकिस्तान के मौलवियों से पूछता हूं कि दिल पर हाथ रखकर बताओ कि क्या ऐसे लोगों पर गोली चलाना जायज है, जिसके हाथ में बंदूक न हो.'

शाही इमाम ने आगे पाकिस्तान के मौलवियों से पूछते हुए कहा, "क्या किसी ऐसे बंद का कत्ल करना जायज है, जो तुम्हारे खिलाफ लड़ने न आया हो. क्या किसी बूढ़े मां-बाप के बेटे को उनके सामने मार देना जायज है, जिसने तुम्हें नुकसान न पहुंचाया हो, अगर ये कहते हो कि ये जुल्म है, ये नाजायज है तो फिर अपनी ही हुकूमत में, अपने ही लोगों को ये बात बताओ कि पूरी दुनिया में इस्लाम बड़ा मजहब इसलिए बना कि हमने उनके सामने मुहब्बत का इजहार किया और हमने धर्म के उपर उठकर बात की."

पाकिस्तान के मौलवियों को हमले की निंदा करनी चाहिए- पंजाब शाही इमाम 

पंजाब के शाही इमाम ने कहा, "पाकिस्तान के मौलवियों को इसकी निंदा करनी चाहिए. उन्हें कहना चाहिए कि किसी ने अगर इस्लाम का नाम लेकर किसी को मारा है तो इस्लाम इन आतंकियों की साथ कोई ताल्लुक नहीं रखता है.

बता दें कि पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. 17 लोग घायल हो गए थे. 

किसी को भी किसी धर्म को लेकर बहस नहीं करनी है- मौलाना उस्मान रहमानी

इसके अलावा मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी धर्म को लेकर बहस नहीं करनी है. हमें समाज में तोड़ने की नहीं, बल्कि जोड़ने की बात करनी है.

साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में पनप रही कुरीतियों को दूर करने की आवश्यकता है. शादी-विवाह में फिजूलखर्ची हो रही है, लेकिन मस्जिदों के इमामों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उनकी कद्र करनी चाहिए और उचित वेतन दिया है.