भारी बारिश और बाढ़ के चलते पंजाब में सारे शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद रहेंगे. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बुधवार (3 सितंबर) को इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, पंजाब भर के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे. सभी से अनुरोध है कि वे स्थानीय प्रशासन के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें.''
पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले 27 से 30 अगस्त तक स्कूल बंद रखने का ऐलान किया था. इसके बाद ये तारीख 3 सितंबर तक बढ़ाई गई.
कई नदियां उफान पर
पंजाब और हरियाणा में आज (3 सितंबर) को भी बारिश हुई. इससे बाढ़ से पहले से परेशान लोगों के सामने और मुश्किलें बढ़ गई. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण सतलुज, व्यास और रावी नदियों और मौसमी नालों में उफान के कारण पंजाब भीषण बाढ़ की चपेट में है.
1 अगस्त से 2 सितंबर तक की स्थिति पर राज्य के अधिकारियों द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पंजाब में बाढ़ ने 30 लोगों की जान ले ली है और 3.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ, सेना, बीएसएफ, पंजाब पुलिस और जिला अधिकारियों द्वारा राहत और बचाव अभियान जारी है.
लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना समेत कुछ नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण हरियाणा के अधिकारियों को यमुनानगर जिले में हथिनीकुंड बैराज के द्वार खोलने पड़े हैं. हथिनीकुंड बैराज से सोमवार सुबह 9 बजे 3,29,313 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
सीएम भगवंत मान ने क्या कहा?
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार (2 सितंबर) को फिरोज़पुर के गांव गट्टी राजो का दौरा किया. सीएम ने कहा कि बाढ़ के कारण लोगों को हुए हर प्रकार के नुकसान के लिए उचित मुआवज़ा दिया जाएगा और भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए नए और प्रभावी तरीकों की तलाश की जाएगी.
भगवंत मान ने कहा, ''साथ ही केंद्र सरकार से प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान के मुआवज़े को बढ़ाने की माँग भी की गई है. हिम्मत और हौंसला बनाए रखें. सकारात्मक सोच और मनोबल बरकरार रखें. इस संकट की घड़ी में हमारी सरकार और प्रशासन पूरी तत्परता के साथ लोगों के साथ खड़े हैं. लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है. बहुत जल्द हालात सामान्य होंगे.''