Punjab News: पंजाब बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) नियुक्ति के साथ ही एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. जाखड़ ने दावा किया है कि पंजाब के सभी 13 लोकसभा और 117 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को एकमात्र विकल्प के रूप में स्थापित करेंगे. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ गठबंधन की चर्चा के बीच उनकी टिप्पणी अहम है. दूसरे शब्दों में कहें तो बीजेपी पंजाब में ऐसी मौजूदगी बनाने की तैयारी में है कि उसे किसी और साथी के सहारे की जरूरत न पड़े. हालांकि, सुनील जाखड़ ने हाल ही में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा, 'पंजाब में किसी भी गठबंधन के बारे में फैसला हाईकमान को लेना है.'


बीजेपी को मजबूत करने की तैयारी


पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी बीजेपी को 117 सीटों पर मजबूत करना है. मैं पंजाब में बीजेपी को मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. वहीं जाखड़ ने शिरोमणि अकाली दल के साथ फिर से गठबंधन की संभावना पर सीधे तौर पर टिप्पणी करने से परहेज किया, जिसने तीन कृषि कानूनों के विरोध में सितंबर 2020 में बीजेपी से किनारा कर लिया था, लेकिन रास्ता भी खुला छोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक, अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल और बीजेपी आलाकमान के बीच गठबंधन पर चर्चा हो रही है. पंजाब में करीब दो साल बाद अकाली दल और बीजेपी के बीच गठबंधन हो सकता है.


3 घंटे तक चली थी SAD की बैठक


बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दो सप्ताह के विदेश दौरे से लौटने के बाद बुधवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, करीब 3 घंटे तक चली इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के साथ दोबारा गठबंधन की संभावनाओं पर खुलकर चर्चा हुई. पार्टी अध्यक्ष ने गठबंधन को लेकर वरिष्ठ नेताओं की राय मांगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक टकसाली नेता गठबंधन के लिए राजी हैं. वरिष्ठ नेतृत्व का कहना है कि आगामी चुनाव से पहले बीजेपी के साथ गठबंधन करना दोनों पार्टियों के पक्ष में होगा. जिसको लेकर शिअद मुखिया बादल को पार्टी के नेताओं ने कहा कि गठबंधन की स्थिति में विपक्ष के हमले का जवाब देने के लिए भी रणनीति तैयार की जानी चाहिए.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: जनता के बीच जिसका सिक्का उसे ही मिलेगी कमान, BJP इस खास रणनीति पर कर रही काम