Punjab News: पंजाब की तरनतारन पुलिस ने रविवार (30 मार्च) को सीमा पार ड्रग्स तस्करी से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से छह किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, हेरोइन पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा भेजी गई थी. पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.

Continues below advertisement

पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया एक्स जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में पाकिस्तान स्थित तस्करों की भूमिका का पता चला है, जिन्होंने मादक पदार्थ भेजा था. वहीं दोनों आरोपी हरदीप सिंह उर्फ ​​दीप और हरजीत सिंह थाठी सोहल के निवासी हैं और उनका पिछला आपराधिक रिकॉर्ड भी है. डीजीपी ने कहा कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है.

एक हफ्ते पहले अमृतसर में गिरफ्तार हुए थे 4 तस्करवहीं एक हफ्ते पहले पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने सीमा पार ड्रग्स तस्करी से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसकी महिला सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी. इस गिरोह की मुख्य सरगना की पहचान अमृतसर के इब्बन कलां गांव की 27 साल की मंदीप कौर के रूप में हुई थी.

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मंदीप कौर के अलावा, पुलिस ने अमृतसर के छेहर्टा इलाके के जनता कॉलोनी निवासी 23 साल के आलम अरोड़ा और 21 साल के मनमीत उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, तरन तारन जिले के एक 18 साल के युवक को भी पकड़ा गया है.