Punjab Petrol-Diesel Price Hike: पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. नई दरें शुक्रवार रात से ही लागू होंगी. पंजाब में अब शुक्रवार रात के बाद पेट्रोल का नया दाम 98.11 रुपये लीटर और डीजल 88.43 रुपये हो जाएगा. इससे पहले पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर का सेस लगाने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.


पंजाब के आवास और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने कहा कि लंबे समय से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी और राज्य को राजस्व सृजन की जरूरत है. इससे पहले पंजाब में 2021 में पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी फेरबदल हुआ था. पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पेट्रोल और डीजल पर वैट को हटा दिया था. इसके बाद पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था.


ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट


आपको बता दें कि आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP <space> कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें. 


पंजाब सरकार ने औद्योगिक नीति को भी दी मंजूरी


वहीं पंजाब सरकार की कैबिनेट की बैठक में औद्योगिक नीति को भी मंजूरी दे दी. राज्य सरकार की ओर से 23-24 फरवरी को प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर नीति की मंजूरी अहम है. राज्य सरकार इस नीति के रोल आउट के माध्यम से 5 लाख करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने पर विचार कर रही है. निवेशकों को लुभाने के लिए नीति औद्योगिक उपभोक्ताओं को बिजली की कम दरों पर जोर दे रही है. 25 करोड़ रुपये तक के निवेश वाली परियोजनाओं की स्वीकृति जिला स्तर पर दी जाएगी. इसे लेकर सीएम मान ने ट्वीट भी किया.


ये भी पढ़ें- Punjab: अमरिंदर सिंह की पत्नी परिणीत कौर कांग्रेस से निलंबित, क्या कैप्टन की तरह BJP में होंगी शामिल?