Punjab News: पंजाब के पटियाला से एक व्यक्ति के खुद को आग लगाने का मामला सामने आया है. आग लगाने वाले शख्स को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया. खुद को आग के हवाले करने से पहले इस व्यक्ति ने एक वीडियो (VIDEO) रिकॉर्ड किया था जिसमें उसने डीएसपी (DSP) समेत कई पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए. 42 साल के गुरमुख सिंह धालीवाल नाम के इस शख्स ने इसी साल निर्दलीय प्रत्याशी (Independent Candidate) के तौर पर पंजाब विधानसभा (Punjab Legislative Assembly) का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था.

  


व्यक्ति ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
पटियाला के मारकल कॉलोनी निवासी गुरमुख सिंह धालीवाल ने आत्महत्या से पहले जो वीडियो बनाया था उसमें पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अक्टूबर 2022 में उसके खिलाफ जुआ खेलने और धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. जिसमें उस पर 66 लाख रुपये से अधिक की रकम इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद उसके घर की महिलाओं पर भी झूठा केस दर्ज किया गया. उसके परिवार को प्रताड़ित किया गया जिसकी वजह से वो आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया.  10 मिनट के वीडियो में वो पुलिस को ही मौत के लिए जिम्मेदारी ठहरा रहा है. 


आसपास के दुकानदारों ने दफ्तर से निकाला बाहर
इस मामले पर थाना कोतवाली के एएसआई मंगत सिंह का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि सन्नौरी अड्डा इलाके में एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली है. वो जब घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आसपास के दुकानदारों ने उस व्यक्ति को उस दफ्तर से बाहर निकाल दिया था जहां उसने खुद को आग लगाई. गुरमुख सिंह धालीवाल नाम के उस व्यक्ति को जब अस्पताल ले जाया गया वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. एएसआई मंगत सिंह ने कहा कि अब वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Night Club Case: चंडीगढ़ में क्लब मालिक से 1 करोड़ फिरौती मांगने वाले दविंदर बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार, एक की उम्र महज 13 साल