Jalandhar: पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. इसके बाद से विश्वविद्यालय के छात्रों ने कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया. पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत कराकर हास्टल में भेजा. आत्महत्या करने वाला छात्र केरल का रहने वाला था. उसने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.पुलिस का कहना है कि छात्र से मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारण निजि बताए गए हैं. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आने पर ही जांच आगे बढ़ेगी.
छात्र की आत्महत्या पर पुलिस ने क्या कहा है
फगवाडा पुलिस की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है,''छात्र के सुसाइड नोट से पता चला है कि छात्र की कुछ निजी समस्याएं थीं.''वहीं फगवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मुख्तार राय ने अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से कहा,''छात्रों को उनके कमरे में वापस भेजने के बाद कुछ समय बाद ही हमने स्थिति को संभाल लिया. हमने मृतक के माता-पिता को भी सूचित किया है. उनके आज पहुंचने की उम्मीद है. हम उनके बयान के अनुसार जांच आगे बढ़ाएंगे.''
छात्रों के प्रदर्शन के बाद से विश्वविद्यालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, क्योंकि अधिकारियों ने प्रदर्शन के फिर भड़क जाने की आशंका से इनकार नहीं किया है.इस बीच लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने इस मामले पर एक बयान जारी कर कहा है,'' शुरुआती जांच और सुसाइड नोट की सामग्री मृतक के व्यक्तिगत मुद्दों की ओर इशारा करती है.विश्वविद्यालय आगे की जांच के लिए अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रहा है.''
पंजाब की यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन
एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है जब पंजाब के किसी यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन हुआ है. इससे पहले मोहाली की चंडीगढ यूनिवर्सिटी में कुछ छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने की खबर के बाद वहां के छात्र उग्र हो गए थे. हालांकि बाद में पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस तरह का कोई वीडियो बनाए जाने से इनकार कर दिया था. पुलिस का कहना था कि यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने अपना वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेजा था, उसने किसी और लड़की का कोई वीडियो नहीं बनाया था, जैसा कि दावा किया जा रहा है. पुलिस ने वीडियो बनाने वाली इस छात्रा को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें
Gujarat: गुजरात पहुंचे सीएम केजरीवाल का बड़ा दांव, कहा- सरकार बनने पर लागू करेंगे पुरानी पेंशन योजना
Punjab News: पंजाब सरकार को विश्व बैंक ने दिया 11 अरब रुपये का लोन, इन योजनाओं में होगा इस्तेमाल