Happy New Year Shayari 2023: साल 2023 का आज पहला दिन है. दुनियाभर बड़े उत्साह के साथ नया साल मनाया जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी नया साल खुशियां और मौके लेकर आया है. ऐसे में अपनों का साथ होना बहुत जरूरी है. अपने तभी साथ होंगे जब आप उनके साथ हंसी-खुशी इस साल का जश्न मनाएंगे. इस नए साल पर जोश और जुनून के साथ लोग अपने प्रियजनों को बधाइयां भेज रहे हैं , तो इन शायरियों के साथ करें.


नए साल की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो चुका है और आप भी अनोखे अंदाज में अपने फ्रेंड्स और अपनी फैमिली को न्यू ईयर विश करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ तड़कती-भड़कती शायरियां लेकर आए हैं. यहां देखें नए साल पर लिखी गईं दमदार शायरियां


1. मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझर ना आए तेरी जिन्दगी में
यही है दोस्त अपनी तमन्ना


2. न कोई रंज का लम्हा,
किसी के पास आए
खुदा करे की
नया साल
सबको रास आए


3. हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको
वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है


4. हवाओं में रंग घुलने तो दो
सूरज को जरा निकलने तो दो
तुम्हारे फोन पर एक प्यारी सी आवाज आएगी
जो तुम्हे नया साल मुबारक बोलकर चली जाएगी.
हैप्पी न्यू ईयर 2023


5.हम आपके दिल में रहते हैं 
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश ना कर दे
आपको इसलिए सबसे पहले आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं
हैप्पी न्यू ईयर 2023


6.पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयाँ सिमटीं 
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है 


अली सरदार जाफ़री


7. इक तारीख़ बदलने को केवल
नया साल आया कहते हो तुम


अभिषेक कुमार अम्बर


8. जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है. पुष्प सदैव महकता रहता है. उसी तरह आने वाला यह नूतन वर्ष, आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो. एक नई सुबह,एक नई किरण,एक नई उमंग,एक नई उम्मीद,एक नई आशा के साथ नए साल की शुभकामनाएं.


New Year 2023: नए साल पर स्वर्ण मंदिर पहुंचे लाखों श्रद्धालु, ‘जो बोले सो निहाल’ से गूंज उठा अमृतसर