Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने गुरूवार को पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत को खेल विभाग में कोच नियुक्त करने की घोषणा की है. पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत एक पल्लेदार के रूप में सामान उतारने चढ़ाने वाले मजदूर के तौर पर काम कर रहा था. परमजीत के साथ मुलाकात कर मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने ट्वीट कर बताया कि परमजीत को खेल विभाग में हॉकी कोच के तौर पर नौकरी दी जायेगी और इसकी सारी औपचारिकताएं भी जल्द ही पूरी की जाएगी.


सीएम ने पूर्व खिलाड़ी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री भगवंत मान  ने अपने ट्वीट में लिखा कि फरीदकोट जिले के राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी परमजीत सिंह, जो सरकार की उपेक्षा का शिकार हैं और अब एक मजदूर के रूप में रह रहे हैं. मैंने परमजीत को मिलने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें हॉकी कोच के रूप में भर्ती करने का वादा किया. मैं जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी करूंगा और उसे नौकरी दूंगा. खिलाड़ियों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने जब पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत से पूछा कि किसी ने पहले उनकी सुध ली थी तो परमजीत ने कहा- नहीं उनकी कोई मदद नहीं की गई. परमजीत ने बताया कि वो भारतीय खेल प्राधिकरण और पंजाब टीम का हिस्सा थे जिसने कई हॉकी टूर्नामेंट में पदक जीते थे. 


हॉकी खिलाड़ी कर रहा था पल्लेदारी
फरीदकोट जिले के रहने वाले पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाई थी. जिसकी वजह से परमजीत अनाज मंडी में पल्लेदारी करने को मजबूर हो गया था. खिलाड़ी के ड्रेस में परमजीत को पल्लेदारी करते देख लोग दंग रह जाते थे. साल 2012 में बाएं हाथ में चोट लगने की वजह से परमजीत लगभग एक साल तक खेल से दूर रहे. चोट ठीक होने के बाद उन्होंने कई स्टेट और स्थानीय स्तर के मुकाबले खेलें निकल साल 2015 तक उनकी हॉकी पूरी तरह छूट गई. तो परिवार का पेट पालने के लिए पल्लेदारी करने लगे. 


यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab Weather Forecast: हरियाणा-पंजाब में सर्द हवाओं का सितम, अगले 15 दिनों तक धूप निकलने की संभावना, ठंड होगी कम