Punjab News: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने के साथ पंजाब लोक कांग्रेस बनाने का एलान किया. अमरिंदर सिंह हालांकि अब पंजाब कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. राज्य के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा ने कैप्टन अमरिंदर पर हमला बोलते हुए ''किसान विरोधी भारतीय जनता पार्टी'' के साथ हाथ मिलने का आरोप लगाया है. 


अमरिंदर सिंह राजा ने ट्वीट कर पीएम मोदी की पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के गले लगने की तस्वीरों को भी शेयर किया. राजा ने कहा, ''आपने नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तानी पीएम के गले लगने की वजह से कांग्रेस पार्टी को छोड़ा. लेकिन अब किसान विरोधी बीजेपी के साथ जा रहा हैं. आपके नए दोस्त की कुछ तस्वीरें यहां हैं.''


इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने इस्तीफे में नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला था. कैप्टन ने आरोप लगाया था कि सिद्धू के पाकिस्तान पीएम इमरान खान और पाकिस्तान आर्मी चीफ बजावा के साथ संबंध हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मुद्दे को काफी बड़ा बनाया.


अमरिंदर को मिल रहा है बीजेपी का साथ


अमरिंदर सिंह को इस मामले पर बीजेपी का साथ भी मिला. इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही दावा कर चुके हैं कि वह नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव में हराने के लिए पूरा जोर लगा देंगे.


बता दें कि सिद्धू के साथ तकरार की वजह से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह को सितंबर में सीएम पद गंवाना पड़ा. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हालांकि अब अपनी पार्टी बनाकर अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन का समाधान निकलने की शर्त पर बीजेपी और अकाली दल छोड़ने वाले नेताओं के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का विकल्प खुला रखा है. 


Ellenabad By-election Results: अनिल विज ने अभय चौटाला पर साधा निशाना, किसान आंदोलन की जीत को किया खारिज