Haryana News: हरियाणा के करनाल जिले के मधुबन में 14 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले है. जिसको लेकर बड़े जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तैयारियों का जायजा ले रहे है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. बीते दिनों ही गोहाना रैली में शाह नहीं पहुंच पाए थे, जिसकी वजह से अब बीजेपी संगठन इस दौरे को लेकर बेहद संजीदा है.  

2019 वाली जीत को दोहराना चाहती है BJPसाल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अभी से एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है. 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. अब एक बार फिर बीजेपी 2024 में भी उसी जीत को दोहराने के मकसद से तैयारी में जुटी है. वही बीजेपी आलाकमान भी हरियाणा पर फोकस कर रहा है. 8 सालों से हरियाणा की सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी केंद्रीय नेतृत्व की कसौटी पर खरा उतरना चाहते है. वही एक बड़ी वजह ये भी है कि हरियाणा में भी 2024 में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में लोकसभा के अच्छे परिणाम ही राज्य की सत्ता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे. 

चुनौतियों पर होगी समीक्षा हरियाणा में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दो चरणों में हुई है. राहुल ने पूरे जीटी रोड बेल्ट को साधने का प्रयास किया है. जिसको लेकर बीजेपी के नेता तो अक्सर अपने बयानों में कहते आए है कि उसकी यात्रा से कोई असर नहीं होने वाला. लेकिन बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व इसे गंभीरता से ले रहा है. दूसरी तरफ हरियाणा के पड़ोसी राज्य हिमाचल में मिली हार से भी हरियाणा बीजेपी को बड़ा सबक मिला है. शाह अपने दौरे के दौरान यह भी भांपने की कोशिश करेंगे कि क्या हिमाचल की हार का असर हरियाणा में भी हुआ है. 

यह भी पढ़ें: Patiala News: 3 दिन भी बाद भी नहीं मिला मृतक के धड़ से अलग हुआ सिर, बिना इसके ही हुआ अंतिम संस्कार