Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर में शिरोमणि अकाली दल और किसानों के बीच झड़प देखने को मिली. किसानों का एक समूह पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के दौरे का विरोध कर रहा था. इसी बात को लेकर अकाली दल के कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच झड़प हो गई. दोनों धड़ों ने एक-दूसरे पर हवा में गोलियां चलाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है. एसकेएम ने इस घटना की तुलना लखीमपुर हिंसा से की है.


बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते कुछ कार्यक्रमों में भाग लेने यहां आयी थीं. किसानों ने कहा कि वे पूर्व मंत्री से मिलना चाहते थे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. 


अकाली दल के उम्मीदवार वरदेव सिंह नोनी मान ने अपनी गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया है. नोनी मान ने आरोप लगाया है कि किसान नेता हरनेक सिंह मेहमा और कांग्रेसी वर्करों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया. 


संयुक्त किसान मोर्चा भी हुआ एक्टिव


वहीं एक किसान नेता ने कहा कि हम हरसिमरत कौर बादल से मिलना चाहते थे, हमें मिलने ही नहीं दिया गया. किसान नेता ने कहा कि जब हमने वरदेव सिंह नोनी मान से सवाल करने चाहे तो मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ा दी.


एसएसपी फिरोजपुर हरमनदीप हंस ने कहा कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. 


तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहा संयुक्त किसान मोर्चा भी इस मामले में एक्टिव हो गया है. एसकेएम ने बयान जारी कर कहा है कि फिरोजपुर में लखीमपुर के जैसी हिंसा देखने को मिली है. एसकेएम ने अकाली नेताओं पर गोली चलाने और गाड़ी से पांच किसानों को कुचलने के आरोप लगाए हैं. 


एसकेएम ने कहा कि एक किसान हरनेक सिंह महिमा को वाहन ने एक किलोमीटर से अधिक तक घसीटा गया. एसकेएम ने इस मामले में अकाली दल के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इसके अलावा घटना में न्याय की मांग को लेकर गुरुवार को फिरोजपुर डीसी कार्यालय से विरोध मार्च निकाला जाएगा.


Charanjit Singh Channi के लिए खड़ी हुई नई मुश्किल, देओल के समर्थन में एएजी ने दिया इस्तीफा