Punjab News: पंजाब के मोगा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है. यहां दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गई. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
दो बाइकें आपस में टकराई
यह हादसा किसी मोड़ या सड़क के संकरे हिस्से पर हुआ है, जहां दोनों बाइकें तेज रफ्तार में एक-दूसरे की दिशा में आ रही थीं. भिड़ंत इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही दोनों बाइकें टकराईं, लोग और सामान हवा में उछलते हुए दूर जा गिरे.
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग तुरंत जमा हो गए और घायलों को बचाने के लिए एम्बुलेंस बुलवाई. लोगों की मदद से दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया है. दोनों को गहरी चोटें आई हैं और वे आईसीयू में भर्ती हैं.
ओवरस्पीड थी हादसे की वजह
हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी, ओवरस्पीड, लापरवाही या सड़क की स्थिति. प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें, सड़क पर सावधानी बरतें और हेलमेट जैसे सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल जरूर करें.
ये भी पढ़ें-
पंजाब के होशियारपुर में दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 10 लोगों की मौत, कई घायल