Hoshiarpur Bus Accident: पंजाब के होशियारपुर जिले में सोमवार (7 जुलाई) की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. यहां सड़क के बीचोबीच यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 12 से ज्यादा यात्री घायल हैं.
हादसा होशियापुर में दसूहा-हाजीपुर रोड के पास सगरा अड्डा में हुआ. यहां एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यात्रियों में चीख पुकार मची तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए और तुरंत बचाव कार्य में लग गए. इस बीच पुलिस को सूचना दी गई और एंबुलेंस बुलाई गई. पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों की मदद से बस में से घायल यात्रियों को निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राइवेट कंपनी की बसकई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह एक मिनी बस थी, जो निजी कंपनी करतार बस की बताई जा रही है. फिलहाल, हादसे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है.
अभी यह कंफर्म नहीं है कि हादसा ड्राइवर की गलती से हुआ या, बस में तकनीकी खराबी आई या फिर सड़क पर किन्हीं और कारणों की वजह से चालक का नियंत्रण बिगड़ गया. फिलहाल अभी पुलिस की टीम प्राथमिकता से घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है और मृतकों के परिजनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
बस की स्पीड काफी तेज थीपुलिस ने शुरुआती जांच में पाया है कि एक्सीडेंट से पहले बस काफी तेज रफ्तार में आगे बढ़ रही थी. आशंका है कि इसी वजह से ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया हो और यह हादसा हो गया. मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस बचाव कार्य में जुटे रहे.
दसूहा विधायक ने जताई चिंतादसूहा विधायक एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण ने होशियारपुर सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. कर्मवीर सिंह घुम्मण घायलों का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल भी पहुंचे और वहां अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी की हस संभव मदद की जाए.