Punjab Latest News: पंजाब के अजनाला के रहने वाले गुरप्रीत सिंह की डंकी रूट से अमेरिका जाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह अवैध रूप से अमेरिका जाने के प्रयास में थे. यह जानकारी पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने रविवार (9 फरवरी) को दी. धालीवाल ने बताया कि गुरप्रीत सिंह 'डंकी' रूट से अमेरिका जा रहे थे, जो एक खतरनाक और अवैध मार्ग है. इस यात्रा के लिए उनके परिवार ने एजेंटों को 36 लाख रुपये दिए थे.

उन्होंने कहा, 'मैं सभी पंजाबियों से विनती करता हूं, गैर कानूनी ढंग से किसी भी देश न जाओ और इतने पैसे अगर लोन लेके जोड़े हैं तो यहीं पंजाब में कोई व्यापार शुरू करो, मौजूदा सरकार आपकी पूरी मदद करेगी." धालीवाल ने गुरप्रीत सिंह के परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार उनके पार्थिव शरीर को पंजाब लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.

'विदेश जाने की बजाय भारत में रोजगार पर ध्यान दें'

मंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे अवैध रूप से विदेश जाने के बजाय भारत में ही कौशल विकास करें और रोजगार के अवसर तलाशें. उन्होंने कहा कि अगर युवा विदेश जाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर सकते हैं, तो वे उसी पैसे से पंजाब में अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और सुरक्षित भविष्य बना सकते हैं. यह घटना ऐसे समय में हुई जब हाल ही में 5 फरवरी को अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजा था, जिनमें 30 लोग पंजाब के थे. इससे अवैध प्रवास के खतरों को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है.

क्या है डंकी रूट?डंकी रूट किसी देश में जाने का एक अवैध तरीका है, जिसमें लोगों को कई देशों से अवैध तरीके से अलग अलग देशों का बॉर्डर पार करवाया जाता है. डंकी रूट के जरिए जाने वाले लोगों को मानव तस्करों द्वारा कई बार अमानवीय परिस्थितियों में रखा जाता है, जिससे उनकी जान भी जा सकती है.