Amritsar News: अमृतसर जिले के चीचा भकना गांव से उस जगह की तस्वीरें सामने आई हैं जहां 20 जुलाई को पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टरों को एनकाउंटर में ढेर किया था. मजिस्ट्रेट और विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज उस जगह का दौरा किया. अमृतसर के डीसीपी संजीव कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट और एसआईटी ने आज घटना स्थल का दौरा किया. इस मामले की आगे की जांच जारी है.


बता दें कि बुधवार को अमृतसर जिले के चीचा भकना गांव में पुलिस और सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैगस्टरों के बीच चार घंटे तक ताबड़तोड़ गोलियां चली. चार घंटे तक चले इस ऑपरेशन में पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों  को ढेर कर दिया.






 


पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा और जगरूप सिंह उर्फ रूपा गांव में छिपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस भारी दलबल के साथ चीचा भकना गांव में पहुंची और उस पूरे इलाके को घेर लिया जहां दोनों अपराधी छिपे हुए थे. पुलिस टीम का नेतृत्व गैंगस्टर रोधी टास्क फोर्स के डीएसपी बिक्रम बराड़ और इंस्पेक्टर शिव कुमार ने किया. गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला पिछले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी  में शामिल हुए थे.


यह भी पढ़ें:


Punjab News: शूटर्स के एनकाउंटर पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बोले- अभी तो ये शुरुआत है


Punjab News: शहीद हुए जवान कुलदीप सिंह के घर पहुंचे CM भगवंत मान, परिवार को सौंपा 1 करोड़ का चेक