Ludhiana West Assembly Bypolls: पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के हिसाब से लुधियाना वेस्ट सीट पर 19 जून को मतदान होगा, जबकि 23 जून को मतगणना के बाद नतीजे सामने आ जाएंगे. बता दें, लुधियाना पश्चिम सीट विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी.

लुधियाना वेस्ट उपचुनाव के लिए अहम तारीखेंचुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, नोटिफिकेशन- 26 मईनामांकन भरने की तारीख- 2 जून नामांकन पत्रों की जांच- 3 जूननाम वापसी की अंतिम तिथि- 5 जून मतदान की तारीख- 19 जूनमतगणना और नतीजे- 23 जून

25 जून से पहले पूरी होने हैं चुनावचुनाव आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना पश्चिम उपचुनाव की अधिसूचना सोमवार, 26 मई को जारी की जाने वाली है. नामांकन का अंतिम दिन 2 जून है और 3 जून तक नामांकन के पर्चों की जांच होगी. यह चुनावी प्रक्रिया 25 जून से पहले पूरी की जानी है.

ये उम्मीदार मैदान मेंलुधियाना वेस्ट बाय-इलेक्शन के लिए कांग्रेस ने भारत भूषण आशु को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के नाम का ऐलान किया है. इसके अलावा, शिरोमणि अकाली दल ने उपचुनाव के लिए पारुपकर सिंह घुम्मन को चुनावी मैदान में उतारा है.

बीजेपी उम्मीदवार अभी फाइनल नहींबीजेपी की ओर से अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी इस बार लुधियाना में पैराशूट उम्मीदवार उतार सकती है. यानी कि बाहर से कोई कैंडिडेट लुधियाना का विधानसभा चुनाव लड़ सकता है. ऐसा भी माना जा रहा है कि यह उम्मीदवार कोई सेलिब्रिटी हो सकता है. इसके लिए बीजेपी के सीनियर नेता तैयारी में जुट गए हैं.

हाल ही में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विजय रूपाणी ने लुधियाना में कैंप किया था और पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर फीडबैक लिया था. इस फीडबैक के अनुसार यह तय किया जाएगा कि सी उम्मीदवार कौन होगा. 

 

यह भी पढ़ें: जालंधर सेंट्रल से AAP विधायक रमन अरोड़ा को 5 दिन की रिमांड, भ्रष्टाचार के मामले में हुई गिरफ्तारी