Punjab News: पंजाब के लुधियाना के साउथ सिटी इलाके में स्थित नहर से चार दिनों से लापता एक मेडिकल स्टूडेंट का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृत स्टूडेंट की पहचान राजस्थान के बीकानेर निवासी 21 साल के अनुग्रह मार्कर के रूप में हुई, जो लुधियाना के सीएमसी कॉलेज में बी.डी.एस. दूसरे साल का स्टूडेंट था.

Continues below advertisement

क्या है पूरा मामला?

परिवार के मुताबिक, 13 दिसंबर को सीएमसी अस्पताल के हॉस्टल से मृत स्टूडेंट के पिता शैलेश मार्कर को फोन किया गया कि उनका बेटा पिछले तीन घंटों से हॉस्टल से लापता है और अभी तक वापस नहीं आया है. यह जानकारी मिलने के बाद परिवार अगली सुबह राजस्थान से लुधियाना के लिए रवाना हुआ.

Continues below advertisement

मृत स्टूडेंट के पिता ने बताया कि घटना से एक रात पहले उन्होंने अपने बेटे से फोन पर बात की थी. उस दौरान बेटे ने किसी भी तरह की मुश्किल या तनाव के बारे में कुछ नहीं बताया. परिवार ने अपने स्तर पर स्टूडेंट की खोज शुरू की, लेकिन दावा है कि इस दौरान पुलिस और सीएमसी कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई सही मदद नहीं की गई.

नहर से बाहर निकालकर कब्जे में लिया शव

परिवार को कल जानकारी मिली कि साउथ सिटी नहर, शिवालिक पेट्रोल पंप के सामने एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया.

मृत स्टूडेंट के पिता ने गंभीर दावे करते हुए कहा कि जब उन्होंने अपने बेटे का शव देखा तो गले पर निशान थे, जिससे यह शक किया जा रहा है कि अनुग्रह की हत्या की गई और शव को नहर में फेंका गया. परिवार ने दोस्तों से पूछताछ की तो पता लगा कि 13 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे अनुग्रह को एक चर्च के पास देखा गया था.

परिवार ने जताया हत्या का शक

परिवार ने इस सारे मामले में निष्पक्ष और गहराई से जांच की मांग की है. उनका कहना है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सोच-समझकर की गई हत्या हो सकती है, जिसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए.

वहीं पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच करने का भरोसा दिया गया है.