Punjab News: पंजाब से एक दुखद खबर सामने आ रही है. एक और मशहूर बॉडी बिल्डर की मौत की खबर सामने आ रही है. युवा बॉडी बिल्डर सुखवीर सिंह लुधियाना का रहने वाला था, जिसकी लिफ्टिंग प्रतियोगिता के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बलाचौर का रहने वाला यह लड़का 28 साल का था और एक जिम भी चलाता था. इस दुखद घटना से हर कोई चौंक गया है.

Continues below advertisement

प्रतियोगिता जीतने के बाद सीने में हुआ दर्द

बता दें कि सुखवीर सिंह ने रविवार को लुधियाना में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसके दौरान उसने पहले 150 किलोग्राम बेंच प्रेस के बाद 350 किलोग्राम का डेडलिफ्ट मुकाबला भी जीता, लेकिन इसके तुरंत बाद उसे सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. दर्द ज्यादा होने के कारण वह अपनी कार में आराम करने के लिए बैठने लगा तो गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने पंजाब के फिटनेस समुदाय में शोक की लहर दौड़ा दी है, खासकर तब जब कुछ महीने पहले भी इस तरह की घटना सुनने को मिली थी.

Continues below advertisement

पहले भी ऐसी घटना सामने आई

यह ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले भारत के मशहूर बॉडी बिल्डिंग और अभिनेता वीरेंद्र सिंह घुम्मन का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. जालंधर के रहने वाले घुम्मन 53 साल के थे, जिनका अमृतसर में कंधे का इलाज हुआ था. वह एक पेशेवर बॉडी बिल्डर और अभिनेता थे. घुम्मन ने टाइगर 3 में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम किया था. वह मिस्टर इंडिया विजेता भी थे.

यह भी पढ़ें -

Punjab: अमृतसर के दुकानदारों में क्यों मचा है हड़कंप! ये दुकानें शहर से बाहर कर रहा प्रशासन

Punjab: पंजाब में गैस सिलेंडर की भारी कमी, सप्लाई ठप होने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, क्या है मामला?