Ludhiana Court Blast: लुधियाना की जिला कोर्ट में ब्लास्ट मामले को लेकर डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि  हमने 24 घंटे में केस सुलझा लिया है. उन्होंने कहा कि हमे शुरू से ही शक था कि मरने वाला ही विस्फोटक लाया था. डीजीपी ने बताया कि ब्लास्ट केस के आरोपी का जिला कोर्ट में ट्रायल चल रहा था.


अब ड्रग्स, गैंग्स्टर और आतंकवाद का कॉकटेल काम कर रहा है- डीजीपी


उन्होंने कहा कि 1986 में जब मैं पुलिस में आया था तब भी आतंकवाद था और आज भी कुछ वैसी ही चुनौती है. अब ड्रग्स, गैंग्स्टर और आतंकवाद का कॉकटेल काम कर रहा है. डीजीपी चट्टोपाध्याय ने बताया कि, “लुधियाना ब्लास्ट एक पावरफुल ब्लास्ट था. मौके से हमे कई लीड मिले. मोबाईल फोन, सिम कार्ड और मृतक के हाथ पर हमें टैटू मिला. वहीं मौके का जायज़ा करके हमें लगा ​कि मृतक ही विस्फोटक लाया था. जांच में ये बाक पुख्ता हो गई. यही आरोपी था जिसने ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी बर्खास्त हवलदार था.”






ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने वाला पूर्व पुलिकर्मी था- डीजीपी 


डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने बताया कि , ''लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट केस में मारा गया व्यक्ति पूर्व पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह था वहीं विस्फोटक कोर्ट में लाया था.” डीजीपी ने आगे कहा कि एसटीएफ ने गगनदीप को 2019 में 385 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. उसने ड्रग-तस्करी के मामले में गिरफ्तारी के बाद दो साल जेल में बिताए थे. जेल में खलिस्तान और नार्को नेट्वर्क से गगनदीप के तार जुड़े थे. डीजीपी ने कहा कि इस संबंध में कई सुराग मिले हैं. फिलहाल जांच जारी है.


दरबार साहब में हुई बेअदबी की घटना पर क्या बोले डीजीपी?


वहीं दरबार साहब में हुई बेअदबी की घटना पर डीजीपी ने कहा कि फिलहाल एसआईटी जांच कर री है.  चल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि कपूरथला बेअदबी का मामला हत्या का केस है उसमें बेअदबी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जांच में ये सामने आया है कि कपूरथला में बेअदबी की कोई घटना नही हुई थी.  डीजीपी ने कहा कि, “ मैं अनुरोध करूंगा कि कानून अपने हाथ में कोई न ले.” डीजीपी ने आगे बताया कि चोरी की नियत से आरोपी वहां गया था और उसे पीट-पीट कर मार दिया गया. अब हमने वहां के ग्रंथी के ख़िलाफ़ हत्या का केस दर्ज किया है और  भीड़ के ख़िलाफ़ भी केस दर्ज किया है


पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीजीपी ने ये कहा


वहीं पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीजीपी ने कहा कि चुनाव हमारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि पंजाब में सुरक्षा का माहौल प्रथामिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा पुख्ता की जाएगी.


ये भी पढ़ें


UP Elections: सहनी की 'नैया' अब मांझी लगाएंगे पार! यूपी विधानसभा चुनाव में VIP-HAM के गठबंधन की है चर्चा 


UP Free Laptop Scheme 2021: आज से शुरू होगा फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम, सीएम योगी करेंगे योजना का आगाज़