MLA Kultar Singh Sandhwan: पंजाब की नई आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने शुक्रवार को पार्टी विधायक कुलतार सिंह संधवां को 117 सदस्यीय विधानसभा का अगला स्पीकर नामित किया है. संधवां ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है.
संधवां ने ट्वीट कर दी जानकारी
कोटकपूरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए संधवां ने एक ट्वीट कर कहा कि, मेरे नेता अरविंद केजरीवाल और मेरे सीएम भगवंत मान को ऐतिहासिक 16वीं पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में मुझ पर विश्वास करने के लिए हार्दिक धन्यवाद.”
Holi 2022: कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद पंजाब, हरियाणा, गुजरात में धूमधाम से मनाई होली
शनिवार को होगा शपथ ग्रहण समारोह
कुलतार सिंह संधवां 21 मार्च को औपचारिक रूप से स्पीकर के रूप में चुने जाएंगे. वह इस पद पर कांग्रेस नेता राणा कंवर पाल सिंह का स्थान लेंगे. पंजाब में भगवंत मान ने सीएम के तौर पर सपथ ले ली है और वो वर्तमान सरकार में एकमात्र मंत्री हैं. उन्होंने घोषणा की कि वह अपने मंत्रिमंडल में मंत्रियों को शामिल करेंगे. इसको लेकर शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसके बाद नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक होगी.
10 विधायक बनेंगे मंत्री
सीएम भगवंत मान ने बताया कि 10 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. कुल मिलाकर AAP ने पंजाब विधानसभा चुनावों में 92 सीटें जीतीं जबकि 2017 के चुनावों में 77 सीटें जीतने वाली कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर थी. सीमावर्ती राज्य में 20 फरवरी को मतदान हुआ था और मतों की गिनती 10 मार्च को हुई थी.
ये भी पढ़ें-
Punjab new Cabinet Minister list : पंजाब सरकार में होंगे यह 10 मंत्री, सीएम भगवंत मान ने किया नामों का एलान