Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर जिले में दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. एक सड़क दुर्घटना ने बहादुर सैनिक की जान ले ली, यहां डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर जाजन गांव में छुट्टी पर आए एक सैनिक की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सामने आई है. इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है.

Continues below advertisement

4 दिसंबर को छुट्टी लेकर घर आया था जवान

बता दें कि मृतक की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि सतनाम सिंह हिमाचल प्रदेश में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. वह 4 दिसंबर को एक महीने की छुट्टी लेकर घर आए थे. बताया गया है कि वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलने अवान गांव जा रहे थे. जैसे ही वह झंगी पन्नावा गांव के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रॉली-ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई.

Continues below advertisement

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही डेरा थाने के एसएचओ अशोक कुमार पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बटाला भेज दिया. इस संबंध में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

इस घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है. उनके परिवार में पत्नी के अलावा अन्य रिश्तेदार हैं, जो इस गहरे सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. उनके गांव में सभी शोक में हैं और लोग सतनाम की बहादुरी और सेवा को बहुत याद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -

Punjab: पहले जीता, फिर सीने में उठा दर्द, पंजाब में मशहूर बॉडी बिल्डर की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा?

Punjab Weather: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में पंजाब-चंडीगढ़, कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य