पंजाब में अब लोगों को घर बैठे सभी सरकारी दस्तावेज मिल रहे हैं. उनकी जरूरत का हर कागज उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है. यह संभव हुआ है मान सरकार की 'तुहाडे द्वार' योजना से.
दरअसल इस योजना के पीछे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का विजन यह है कि पंजाब के आमजन को अपने काम करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर ना लगाने पड़ें. इसकए लिए 2023 में इस योजना की शुरुआत की गई.
हेल्पलाइन नंबर से मिल रहा सहयोगपंजाब में मान सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 1076 जारी किया है. इस पर कोई भी व्यक्ति फिर करके संबंधित सेवा के बारे में अनुरोध कर सकता है. इसके बाद सरकार का 'सेवा सहायक' उनके घर आकर उनका काम करेगा. इसमें किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं है.
29 विभागों की 406 सेवाएं मिल रहीं'तुहाडे द्वार' योजना की शुरुआत में 43 सेवाएं मिल रही थीं. लेकिन मान सरकार ने बीते साल एक बड़ा कदम उठाते हुए. इसके तहत 29 विभागों की 406 सेवाएं देनी शुरू की. पंजाब के आमजन को मान सरकार की इस योजना से बहुत लाभ मिला है. अब घर बैठे लोगों के सरकारी काम हो रहे हैं.
50 रुपये में डोर स्टेप डिलीवरी'तुहाडे द्वार' योजना के तहत मान सरकार ने अब नई पहल की है. दरअसल इस योजना को लेकर यह फीडबैक मिला कि पंजाब में बहुत से लोगों को इस सेवा के लिए 120 रुपये का शुल्क चुकाना मुश्किल है. इसपर मान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. और अब सरकारी सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी प्राप्त करने की लागत 120 रुपये से घटाकर 50 रुपये कर दी है. बाकी के 70 रुपये सरकार अपने खजाने से देगी.
541 सेवा केंद्रों से भी मिल रही मदद'तुहाडे द्वार' योजना के साथ ही मान सरकार पंजाब में 541 सेवा केंद्र भी चला रही है. इसकए तहत 438 तरह की सेवाएं दी जा रही हैं. अब मान सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सेवा केंद्रों के बुनियादी ढांचे को अपग्रेड किया जाएगा. इससे यहां आने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.