Punjab Government Launches Centralised Admission Portal: पंजाब गवर्नमेंट (Punjab Government) ने सेंट्रलाइज्ड एडमिशन पोर्टल (Centralised Admission Portal) लांच किया है. इसकी मदद से कैंडिडेट्स इन तीन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एक ही जगह आवेदन कर सकते हैं. यानी एक आवेदन करने पर तीनों यूनिवर्सिटी में उसके लिए एप्लीकेशन पहुंच जाएगा. ऐसा राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए नये केंद्रीय एडमिशन पोर्टल की मदद से होगा. इससे इन तीनों यूनिवर्सिटीज से संबंद्ध कॉलेजों में कैंडिडेट्स एक ही आवेदन से एडमिशन के लिए अप्लाई कर पाएंगे. इनके नाम हैं पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ (Panjab University Chandigarh), पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला (Punjabi University Patiala), गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृसर (Guru Nanak Dev University, Amritsar).


कहां हुआ पोर्टल लांच –


पंजाब (Punjab)के उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर (Punjab Higher Education Minister Gurmeet Singh) ने महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (MGSIPA), चंडीगढ़ में पोर्टल लॉन्च करते हुए कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि युवाओं को उनकी शिक्षा और पढ़ाई से संबंधित प्रयासों के लिए नवीनतम, आसान और कुशल ऑनलाइन सेवाएं मिलें.


क्या एड्रेस है पोर्टल का –


इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको इस एड्रेस पर जाना होगा – admission.punjab.gov.in ये सेंट्रलाइज्ड पोर्टल उच्च शिक्षा विभाग (DHE) के सहयोग से राज्य शासन सुधार विभाग (DoGR) द्वारा विकसित किया गया है.


अलग-अलग कॉलेज में एडमिशन के लिए एक ही आवेदन –


कॉमन एडमिशन प्लेटफॉर्म आवेदकों के लिए ये पोर्टल हर तरह की सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध कराएगा. कुछ ही समय में यहां ऑनलाइन फीस की भी सुविधा शुरू हो जाएगी. इस पोर्टल के माध्यम से कैंडिडेट्स कई कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पाने के लिए एक ही जगह आवेदन कर सकते हैं. इसके आने से फिजिकल काउंसलिंग भी नहीं होती. छात्रों से संचार भी ऑनलाइन और आसानी से हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:


CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी 2022 के लिए 15 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम, हर छात्र के लिए बनाई गई स्पेशल डेटशीट, यहां से करें डाउनलोड 


Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में इस तारीख से शुरू हो सकते हैं दाखिले, जानिए शेड्यूल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI