Punjab CM Special Chief Secretary: पंजाब सरकार ने 1990 बैच के आईएएस ऑफिसर विजय कुमार सिंह को मुख्यमंत्री भगवंत का स्पेशल चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. विजय कुमार सिंह पंजाब सरकार और केंद्र सरकार में कई अहम पदों पर कार्य करने लंब अनुभव है. 


विजय कुमार को मुख्यमंत्री भगवंत मान का स्पेशल चीफ सेक्रेट्री बनाए जाने को लेकर शनिवार (30 नवंबर) को पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने नोटिफिकेशन जारी किया. आईएएस विजय कुमार मूल रुप से बिहार के रहने वाले हैं और 1990 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. 


केंद्र में इन जगहों पर दे चुके हैं सेवा
इससे पहले विजय कुमार भारत सरकार सहित कई अन्य विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पंजाब कैडर के आईएएस विजय कुमार ने केंद्र सरकार में रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिको के कल्याण विभाग में सचिव के रुप में कार्य किया. उन्होंने केंद्र सरकार के टेक्सटाइल विभाग में बतौर स्पेशल चीफ सेक्रेटरी भी कार्य किया है. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार के र्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर भी कार्य किया. 


पंजाब के सबसे सीनियर अधिकारी हैं विजय कुमार
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, पंजाब की आप सरकार ने केंद्र सरकार से आईएएस विजय कुमार राज्य में वापस भेजने के लिए अनुरोध किया था. जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया. आईएएस विजय कुमार हालिया पंजाब सरकार में सबसे सीनियर अधिकारी हैं. 


वह वर्तमान में डेपुटेशन पर केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं दे रहे थे. साल 1971 में बिहार में जन्मे विजय कुमार लगभग 33 सालों से पंजाब और केंद्र सरकार के कई अहम विभागों में कार्य किया. पंजाब में विजय कुमार के बाद सबसे सीनियर अधिकारी विनी महाजन हैं, हालांकि वह जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव के पद पर तैनात हैं. 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा वर्तमान पंजाब के चीफ के सेक्रेटरी हैं. 


ये भी पढ़ें:


विपश्यना से लौटे सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा- 'साधना से मिलती है शांति' पंजाब के सीएम हैं उनके साथ