Bharat Bhushan Ashu Arrested: पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सतर्कता ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में पंजाब के सीएम भागवंत मान ने कहा है कि "भारत भूषण आशु मामले पर कानून अपना काम करेगा. प्रदेश में बदले की राजनीति नहीं हो रही है. भ्रष्टाचार मामले में कानून अपना काम कर रहा है. आगे अन्होंने कहा भरत भूषण आशु में बहुत अहंकार था."


क्या है मामला
दरअसल पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया है. कांग्रेस की सरकार के पूर्व खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु को खाद्यान्न की ढुलाई के लिए ठेका देने में कथित अनियमितताओं को लेकर सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है.


सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा
लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि सतर्कता ब्यूरो ने भारत भूषण आशु को लुधियाना से उस समय गिरफ्तार किया जब वह नाई की दुकान पर थे. इससे पहले आज पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने विजिलेंस ब्यूरो की जांच का विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के लिए ब्यूरो का उपयोग कर रही है.


कांग्रेस ने आप पर लगाए आरोप
पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग सहित नेताओं ने आप सरकार पर दिल्ली में जांच एजेंसियों से ध्यान हटाने के लिए पंजाब में प्रतिशोध और विच-हंट में लिप्त होने का आरोप लगाया. अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि, "जब दिल्ली में वे (आप) उत्पीड़न और पीड़ित होने का रोना रो रहे थे, पंजाब में वे अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ एक बदतर प्रकार के प्रतिशोध का सहारा ले रहे हैं."


PM Modi Punjab Visit: पीएम नरेंद्र मोदी का 24 अगस्त को पंजाब-हरियाणा का दौरा, अस्पतालों का करेंगे उद्घाटन



Punjab News: पंजाब में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, 5 महीनों में 135 सरकारी अधिकारियों समेत 200 से ज्यादा गिरफ्तार