Punjab Crime News: नकली और जहरीली शराब के खिलाफ लड़ाई में पंजाब पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. अहम कदम उठाते हुए पटियाला जिला पुलिस ने आबकारी विभाग के सहयोग से 600 लीटर मेथनॉल केमिकल की बड़ी खेप जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है. जब्त किए गए इस मेथनॉल रसायन का उपयोग अवैध शराब के उत्पादन में किए जाने का संदेह है. यह जानकारी पटियाला जिला पुलिस प्रमुख वरुण शर्मा ने दी.
बाबा बंदा सिंह बहादुर शंभू-बनूड़ रोड पर तेपला पुलिस चौकी के नजदीक जब्त ट्रक के पास प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि पटियाला पुलिस ने यह बरामदगी डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों के तहत की है, ताकि राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की जा रही मुहिम के तहत नकली शराब के कारोबार को रोका जा सके.
पुलिस ने मेथेनॉल की खेप कर ली जब्तएसएसपी ने बताया कि आज सुबह अमृतसर के मजीठा में नकली शराब की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आने के बाद डीआईजी बॉर्डर रेंज को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली से मेथनॉल केमिकल की खेप पंजाब आ रही है. डीजीपी पंजाब से आदेश मिलते ही पटियाला पुलिस ने आबकारी विभाग के सहयोग से तुरंत सतर्कता बरतते हुए नकली शराब के तस्करों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए मेथेनॉल की खेप जब्त कर ली.
600 लीटर मेथेनॉल रसायन किया गया बरामदउन्होंने बताया कि दिल्ली से पंजाब आ रहे इस ट्रक संख्या पीबी10एच1577 की तेपला के पास तलाशी के दौरान तीन ड्रमों में अन्य कई सामानों के बीच छिपाकर रखा गया 600 लीटर मेथेनॉल रसायन बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
सैकड़ों और लोगों की जान जा सकती थीएसएसपी वरुण शर्मा ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मेथेनॉल की यह खेप दिल्ली से लाई जा रही थी, जिसका संबंध मजीठा नकली शराब से था और अगर यह अपने गंतव्य तक पहुंच जाती तो इससे तैयार नकली और जहरीली शराब के तैयार होने और बिकने से सैकड़ों और लोगों की जान जा सकती थी.
एसएसपी ने बताया कि नकली शराब के तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान एसपीडी गुरबंस सिंह बैंस, डीएसपी हरमनजीत सिंह चीमा, आबकारी विभाग के सहायक कमिश्नर राजेश ऐरी की देखरेख में गठित टीम में आबकारी ईटीओ रुपिंदरजीत सिंह, थाना शंभू के प्रमुख इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह, गोपाल शर्मा व रजनीश कुमार के साथ आबकारी पुलिस व तेपला चौकी इंचार्ज जजविंदर सिंह शामिल थे.
(गुरप्रीत सिंह धीमान की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: फिरोजपुर में पाकिस्तानी हमले में घायल महीला ने तोड़ा दम, CM भगवंत मान ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान