Punjab Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवारों को लगाताक किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को गुरदासपुर में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश बब्बू को किसानों के एक समूह के विरोध का सामना करना पड़ा. यह दूसरी बार था जब दिनेश बब्बू किसानों का विरोध झेलना पड़ा. इससे पहले 21 अप्रैल को बटाला में भी उन्हें किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा था. 


दिनेश बब्बू का किसानों ने किया विरोध
गुरदासपुर के सठियाली गांव में शनिवार को बीजेपी उम्मीदवार दिनेश बब्बू चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाते हुए कई सवाल पूछे. इसके साथ ही प्रदर्शनकारी किसानों ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना भी की. इसके साथ ही प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली तक मार्च नहीं करने देने और उनके खिलाफ बल प्रयोग करने पर भी दिनेश बब्बू को घेरा. वहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी नहीं देने पर सरकार की निंदा भी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वो आगे भी बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेंगे.


इन बीजेपी उम्मीदवारों का भी हुआ विरोध
आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवारों और नेताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी के फरीदकोट से उम्मीदवार हंस राज हंस, अमृतसर से उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू और पटियाला से उम्मीदवार परनीत कौर को भी किसानों का गुस्सा झेलना पड़ा था.


बीजेपी सरकार से नाराज हैं किसान
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) पहले ही कह चुका है कि वह बीजेपी के उम्मीदवारों का विरोध करेगी और लोगों से आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी को सबक सिखाने के लिए कहेगी. विभिन्न कृषि संगठनों के प्रति निष्ठा रखने वाले किसान एमएसपी और कृषि ऋण की कानूनी गारंटी सहित उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से नाराज हैं.


शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा ड़ाले हैं किसान
एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा सरकार पर अपनी मांगें स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने के लिए किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं. किसान तब से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं. 13 फरवरी को सुरक्षा बलों ने उनके मार्च को रोक दिया था. बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा.


यह भी पढ़ें: 'प्रतिबिंब' ऐप की मदद से गुरुग्राम पुलिस ने तीन साइबर आरोपियों को धरा, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम