Gurugram Police Operation Akraman News: गुरुग्राम पुलिस ने मिलेनियम सिटी में बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के मकसद से शनिवार (27 अप्रैल) को ऑपरेशन आक्रमण चलाया. इस दौरान पुलिस ने 128 अपराधियों हिरासत में लिया. पूछताछ के आधार पर कई अपराधों का खुलासा किया. इनमें 31 आरोपी  भगोड़े व जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हो गए थे. 


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब रूप से 1004 बोतलें देशी शराब, 226 बोतलें अंग्रेजी शराब व 202 बोतलें बियर, 874 ग्राम गांजा, 16,590 रुपयों की नगदी, 2 देशी कट्टे व 2 कारतूस बरामद किया. 


ऑपरेशन में पुलिस की 201 टीमें शामिल 


गुरुग्राम पुलिस की कुल 201 पुलिस टीमों द्वारा ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। चोरी करने वाले आरोपियों, अवैध शराब रखने व बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने व बेचने वालों, जुआ खेलने व खिलाने वालों, वांछित अपराधियों और साईबर ठगी सहित विभिन्न अपराधों में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. 


विशेष अभियान में गुरुग्राम पुलिस के कुल 924 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की कुल 201 पुलिस टीमें गठित की गईं. 27 अप्रैल 2024 को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही समय पर एकजुट होकर पुलिस टीम ने छापेमारी की.


31 हिस्ट्रीशीटर सहित 128 गिरफ्तार


ऑपरेशन आक्रमण के दौरान पुलिस ने 31 उद्घघोषित अपराधियों ओर जमानोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में 128 आरोपियों को काबू किया. इन आरोपियों के खिलाफ अलग—अलग थानों में 79 केस दर्ज हैं.


ऑपरेशन आक्रमण के दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा 5 हजार के एक ईनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया. इस दौरान हत्या के एक मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा गुम हुई 2 लड़कियों को भी इस विशेष ऑपरेशन के दौरान बरामद किया गया.


भारी मात्रा में शराब, गांजा और कारतूस बरामद 


गुरुग्राम पुलिस की टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब (1004 बोतलें देशी शराब, 226 बोतलें अंग्रेजी शराब व 202 बोतलें बियर), 874 ग्राम गांजा, 16,590 रुपयों की नगदी, 2 देशी कट्टे व 2 कारतूस बरामद किए गए। इस दौरान गलत लेन में ड्राईव करने वाले 41 वाहन चालकों के चलान भी किए गए.


Delhi Murder: दहेज की लालच में अंधे शौहर ने ली बीवी की जान, फिर पुलिस ने...