Punjab News: पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव संपन्न होते ही भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सरकार ने बहुत बड़ा फैसला लेते हुए इलेक्ट्रिसिटी रेट (Punjab Electricity Price Hike) बढ़ा दिए हैं. पंजाब सरकार के इस एलान के बाद लोगों को नए रेट (Punjab Electricity  News Rate) के हिसाब से बि​जली के बिलों का भुगतान करना होगा. गर्मी के मौसम में बिजली के दरों में बढ़ोतरी प्रदेश के लोगों की परेशानी बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. 


पंजाब सरकार की ओर से घोषित बिजली के ताजा रेट के मुताबिक अब प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को दो किलोवाट तक के लिए 100 यूनिट तक ​बिजली की खपत होने पर 4.19 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से ​बिलों का भुगतान करना होगा. अभी तक 100 यूनिट तक के बिजली बिलों का भुगतान लोग 3.49 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से करते आये हैं. 




इसी तरह दो किलोवाट तक के 100 से 300 यूनिट बिजली बिलों का भुगतान लोगों को 5 रुपये 84 पैसे की जगह ताजा रेट के मुताबिक 6 रुपये 64 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा. 300 से ज्यादा यूनिट पर 7 रुपये 30 पैसे के बदले 7 रुपये 75 पैसे के हिसाब वे बिजली बिल देना होगा. 2 से 7 किलो वाट तक के लिए लोगों को 100 यूनिट बिजली खपत के बदले 3.74 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये 44 पैसे, 100 से 300 यूनिट तक के लिए 5.84 रुपये बदले 6 रुपये 64 पैसे और 300 यूनिट से ज्यादा के लिए उपभोक्ताओं को 7 रुपये 30 पैसे से बढ़ाकर 7 रुपये 75 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है. 


7 से 50 किलोवाट का ताजा रेट


पंजाब सरकार की ओर से जारी ताजा रेट के मुताबिक 7 से 50 किलोवाट कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट तक के लिए 4.64 रुपये से बढ़ाकर 5.34 रुपये, 100 से 300 यूनिट तक के लिए 6.50 रुपये से बढ़ाकर 7.15 रुपये और 300 से ज्यादा यूनिट के लिए बिजली दर 7.50 रुपये से बढ़ाकर 7.75 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा गैर आवासीय और औद्योगिम उपभोक्ताओं के लिए भी पंजाब सरकार ने नए रेट जारी कर दिए हैं. 


यह भी पढ़ें:  Patiala News: गुरुद्वारे में शराब पी रही महिला की सेवादार ने की हत्या, एक अन्य घायल, आरोपी गिरफ्तार