Punjab Assembly Election 2022: पिछले कई दिनों से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह स्कूलों और शिक्षा व्यवस्था लेकर ट्विटर पर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फेंस कर 250 स्कूलों की लिस्ट जारी की और कहा कि उम्मीद है कि पंजाब के शिक्षा मंत्री भी शाम तक उन 250 स्कूलों की लिस्ट जारी करेंगे जहां पिछले पांच सालों में काम हुआ है. वहीं, शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने मनीष सिसोदिया का ये चैलेंज स्वीकार कर लिया है. 


शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने एक स्कूल में बैठकर इंटरव्यू दिया और सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया का चैलेंज मुझे मंजूर है. मनीष सिसोदिया को समझना चाहिए कि पंजाब के हालात बिल्कुल अलग हैं. बॉर्डर एरिया है, कई स्कूल बंद करने पड़ जाते हैं, वहां तक हमने शिक्षा पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि पटपटगड़गंज में रहने वाले ये लोग आम आदमी नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा, 'केजरीवाल को चैलेंज करना चाहता हूं, इनके घर को कंपेयर कर लो और मेरा घर देख लो, आम आदमी का दिखावा है. इनका विजन है कि ये एक नगर पालिका चलाते हैं, हमारा काम है कि एजुकेशन सिस्टम को ओवर डेवेलप करना.10 स्कूलों को बढ़िया बनाकर की फोटो खींचकर उनका वीडियो डालना इनका काम है.


मंत्री परगट सिंह ने साधा सीएम केजरीवाल पर निशाना


मंत्री परगट सिंह ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "केजरीवाल को चैलेंज करता हूं कि आपके घर के 14 करोड़ की जो रेनोवेशन हो रही है उसके बिल लेकर आना. मैं पंजाबियों से कहूंगा कि इनके घर पर जाकर आओ. 14 करोड़ में 70 मोहल्ला क्लिनिक बन सकते हैं. वे सिर्फ आम आदमी का दिखावा करते हैं." पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि साढे तीन साल से कह रहा था अमरिंदर बीजेपी के साथ हैं लेकिन लोग ही मानने को ही तैयार नहीं थे. इंटरनल डेमोक्रेसी की बात तो कोई करता नहीं है. लेकिन अमरिंदर सिंह पहले ही एक्सपोज हो गए. 


ये भी पढ़ें :-


Mohali News: अरविंद केजरीवाल ने कहा- पंजाब में सरकार बनने पर शिक्षकों की नौकरी स्थाई करेंगे


Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने किया राजनीति छोड़ने का दावा, लेकिन सुखबीर बादल को करना होगा ये काम