Punjab Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के "भैया" वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. अबोहर में प्रधानमंत्री ने सीएम चन्नी के बयान पर कहा- "कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है ताकि उनकी गाड़ी चल जाए... यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, बताइए.. और वो पूरे देश ने देखा. अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं?"


उन्होंने कहा "अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं. यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन यहां पर मेहनत न करते हों."


पीएम ने पूछे यह सवाल
पीएम ने कहा "क्या संत रविदास का जन्म पंजाब में हुआ था? उनका जन्म वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ था.आप कहते हैं कि उत्तर प्रदेश के 'भैया' को (पंजाब में) आने नहीं देंगे. तो क्या आप संत रविदास को भी ठुकरा देंगे? क्या आप उसका नाम मिटा देंगे? आप किस भाषा का उपयोग करते हैं ?"


प्रधानमंत्री ने कहा- "गुरु गोबिंद सिंह का जन्म कहाँ हुआ था? पटना साहिब, बिहार. आप कहते हैं कि बिहार के लोगों को नहीं आने देंगे.तो, क्या आप गुरु गोबिंद सिंह का भी अपमान करेंगे?"


बता दें बीते दिनों रूपनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ रैली कर रहे सीएम चन्नी ने कहा था, ''एकजुट हो जाओ पंजाबियों. यूपी, बिहार और दिल्ली के भइयों को पंजाब में घुसने नहीं देना है, जो यहां राज करना चाहते हैं.'' 



सीएम योगी और बसपा सुप्रीमो ने भी उठाए सवाल
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएम चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस, विभाजनकारी नीति आधारित राजनीति करती है. 


बसपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम मायावती ने सीएम चन्नी के इस बयान पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था- "पंजाब के कांग्रेसी सीएम ने शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में यूपी व बिहार के लोगों का जिस प्रकार से अपमान किया है वह अति शर्मनाक. ऐसे में इन दोनों राज्यों के लोग कांग्रेस को पंजाब व यूपी में भी हो रहे विधानसभा आमचुनाव में जरूर सबक सिखाएं. बिहार के लोग भी इसका जरूर उचित संज्ञान लें."


Muzaffarnagar News: कोहरे की वजह से दो स्कूली बस आपस में टकराईं, 4 बच्चों की हालत नाजुक


Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह का पाकिस्तान को लेकर यू-टर्न, कहा- वहां से लोगों से नहीं है कोई दुश्मनी