Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब सिर्फ दो दिन का वक्त बाकी है. आंतरिक कलह से जूझ रही सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) पार्टी की मुश्किलें अब कुछ कम होती नज़र आ रही हैं. पार्टी के सीएम का चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के लिए अमृतसर ईस्ट जाकर प्रचार करेंगे.


नवजोत सिंह सिद्धू भले ही चन्नी को सीएम का चेहरा बनाने पर हाईकमान का साथ देने की बात कहते रहे हैं. लेकिन सिद्धू के परिवार की ओर से चन्नी को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं. इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों से नवजोत सिंह सिद्धू भी पहले की तरह पार्टी के प्रचार अभियान में एक्टिव नज़र नहीं आ रही हैं.


सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से हालांकि गुरुवार को उनके प्रचार अभियान का ब्यौरा दे दिया है. चरणजीत सिंह चन्नी आज 9 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. चरणजीत चन्नी की ओर से बताया गया है कि दोपहर 12.45 पर वो अमृतसर ईस्ट पहुंचेंगे और नवजोत सिंह सिद्धू के लिए वोट मांगेंगे.


सिद्धू के सामने है कठिन चुनौती


अमृतसर ईस्ट सीट पर नवजोत सिंह सिद्धू को इस बार बेहद ही कठिन चुनौती मिल रही है. नवजोत सिंह सिद्धू के सामने शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया चुनाव लड़ रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने ही बिक्रम मजीठिया को मजीठा सीट छोड़कर अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया था.


नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में कहा था कि सीएम का फैसला पंजाब के लोग तय करेंगे. सिद्धू ने यहां तक कह दिया था कि 60 विधायक जीतने के बाद ही मालूम चलेगा कौन राज्य का नया सीएम बनता है.


Deep Sidhu's Demise: दीप सिद्धू के एक्सीडेंट पर पुलिस ने जारी किया बयान, शुरुआती जांच में लग रहा है हादसा