Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने नए साल पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. कर्मचारियों के डीए में 1 दिसंबर 2023 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में फैसला लिया गया. डीए में बढ़ोतरी की जानकारी सीएम मान ने खुद सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर दी. 


सीएम मान ने पोस्ट करते हुए लिखा, "आज पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनके मसलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. एक बड़ी खुशखबरी साझा कर रहा हूं कि कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने जा रहे हैं. डीएम में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है जो कि 1 दिसंबर 2023 से लागू मानी जाएगी."



आठ फीसदी डीए भी जल्द देने का आश्वासन


पंजाब राज्य मंत्रालय संबद्ध सेवा यूनियन के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा. पीएसएमएसयू के प्रतिनिधियों के साथ यहां एक बैठक के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया. मुलाकात के दौरान सीएम मान ने कर्मचारियों की अलग-अलग मांगों पर चर्चा की. बैठक के बाद पीएसएमएसयू अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आश्वासन दिया कि बाकी आठ फीसदी डीए भी जल्द दिया जाएगा.


12 प्रतिशत डीए जारी करने की मांग कर रहे थे कर्मचारी


पीएसएमएसयू अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करने, लंबित 12 प्रतिशत डीए जारी करने और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रहे थे. पीएसएमएसयू ने रविवार को अपनी एक महीने से अधिक लंबी हड़ताल को निलंबित कर दिया था, जो आठ नवंबर से शुरू हुई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ बैठक से पहले अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी. फिलहाल यह बढ़ोतरी दिसंबर से लागू होगी.


ये भी पढ़ें- Punjab News: एसआईटी के सामने पेश हुए अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, जानें क्या है पूरा मामला?